मंदसौर। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दिल्ली केपीटल और सनराईज हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपी को पुलिस टीम द्वारा किया गया।
गिरफ्तार आऱोपी के कब्जे से नगदी 17500 रुपये, एक लेपटॉप एचपी कंपनी का कीमती 25000 रुपए, कुल 09 मोबाईल जिसमें 06 कीपेड मोबाईल व 03 एड्रायड मोबाईल है तथा एक एड्रायड मोबाईल फोन में 35 लाख रुपए का लेन देन का हिसाब व एक रजिस्टर जिसमें 82 लाख का हिसाब किताब कुल 1 करोड 17 लाख रुपए का हिसाब किताब लिखा हुआ मंदसौर पुलिस नें बरामद किया है। अन्य तीन फरार आरोपीयों की तलाश जारी है।