ग्वालियर। जिले के जनकगंज में एक साढ़े 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता और आरोपी का परिवार एक ही घर में किराए से रहता था। इसी का फायदा आरोपी ने उठाया और पिछले कई दिनों से नाबालिग के साथ गलत काम कर रहा था।
इसका पता परिजनों को तब चला जब नाबालिग के गर्भ ठहर गया और उसका पेट बाहर निकलने लगा। थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को जो बताया है उसके मुताबिक गर्भ 7 माह का है। पुलिस को अब डॉक्टर्स की रिपोर्ट का इंतजार है। उधर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। आरोपी के परिजनों और करीबियों से पूछताछ की गई है।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।