गरोठ। गरोठ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाई करते हुए सफलता पाई है। मुस्कान अभियान के तहत 10 दिवस पुर्व अपर्हत नाबालिग बालिका को सुरत गुजरात से आरोपी के चंगुल से बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कमलेश सिंगार उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपहर्ता प्रकाश पिता राधेश्याम बैरागी 21 को गिरफ्तार किया है
उक्त कार्यवाई में कमलेश सिंगार थाना प्रभारी, भारत कटारा, ममता अलावा, बलवान सिंह, आशीष बैरागी, पवन सागित्रा, रिंकु सिंह का सराहनीय योगदान रहा।