देवास। जिले के ग्राम जमोडी में सोमवार को दलित समाज के यहां आई बारात पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया था, जिसको लेकर आज मंगलवार को बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम एवं समाज जनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम जमोडी में रामप्रसाद पिता सिद्धनाथ की दोनों बेटियों की बारात आई थी। गांव में बिन्दोली निकल रही थी। इसी दौरान अन्य समाज के लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया एवं अनर्गल शब्दों का प्रयोग किया गया। पथराव में कई व्यक्तियों को चोट भी आई है। हमारी मांग है कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं पिछले दिनों हमारे समाज के व्यक्ति की दुकान में भी आग लगा दी गई थी उनके भी आरोपियों को जल्द पकड़ कर कार्रवाई की जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला द्वारा बताया गया कि ग्राम जमोड़ी से कुछ बलाई समाज के लोग आए थे उनका कहना था कि बारात में कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की घटना की है संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया है जो भी उचित कार्यवाही होगी वो की जाएगी। वहीं पुलिस प्रशासन गांव के ही जनप्रतिनिधि और बुजुर्गों के साथ बैठकर जो छोटी-छोटी बातों पर विवाद हो रहा है उसके लिए चर्चा कर समझाइश दी जाएगी।