चीताखेडा। चीताखेडा क्षेत्र में आजकल चोरों के होंसले बुलंद है। पुलिस सहायता केंद्र होने के बावजूद भी शातिर बदमाश वारदातों को अंजाम देने में पीछे नहीं रह रहे है। जबकि पीड़ित पक्षों द्वारा कई बार लिखित में चौकी पर आवेदन दिए गए है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है।
चीताखेडा गांव के किसान राकेश परमार ने एक आवेदन चीताखेडा चौकी में दिया कि उसके खेत से कोई अज्ञात चोर चन्दन का पेड़ काटकर ले गए है। इसके पूर्व में भी चोरों द्वारा उसके खेत से चन्दन के पेड़ काटे गए जिसकी शिकायत उसके पिताजी ने की थी लेकिन आजतक कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
लगातार क्षेत्र में चन्दन के पेड़ो की चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं करने से बदमाशों के होंसले बुलंद है। बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन में आक्रोश है।