तराना। नगर के वार्ड 7 मानस भवन रोड पर रहने वाले दिनेश कसेरा और उनके परिवार ने पुलिसकर्मी पर ज्यादती के आरोप लगाए है। घटना बुधवार 3,30 बजे की है। थाना तराना के पुलिस कर्मी घर पहुंचे परिवार जनों द्वारा रोकने का प्रयास लिया तो पुलिस कर्मियो द्वारा बच्ची से मारपीट की सर्चिंग के बाद वीडियो बना रहे युवक का मोबाइल भी पुलिसकर्मी ने छीन लिया और युवक से मारपीट का आरोप लगाया है। वार्ड के लोगो पुलिसकर्मियों दूर लेना चाहा तो उनके द्वारा मुझसे मारपीट की गई जिसका वीडियो भी है और पुलिसकर्मी घर से पैसे और मोबाइल लेकर निकल गए घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वही शिकायतकर्ता दिनेश का कहना है की थाना तराना के पुलिसकर्मी द्वारा मुझे दूसरी बार राशि छीनने का प्रयास किया है। इसके पहले भी मुझसे बाजार में राशि छीनी थी जिसकी शिकायत थाना तराना में को थी महीनो पहले से ही सट्टा लिखना छोड़ दिया होने के बाद भी पुलिसकर्मी मुझे बार बार दबाव बनाते है परेशान करते है
पुलिस ने बताया आदतन अपराधी सर्च करने गई थी पुलिस थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल से चर्चा में उनके द्वारा बताया की पुलिसकर्मी सर्च पर गए थे। इनके पास से राजोस्तर निकला है को पुलिस ने जप्त किया है।
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम : बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करे सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इन की फ़रियाद