खरगोन। कसरावद तहसील क्षेत्र के ग्राम आहिर धामनोद में खलिहान में तार लगाने की बात पर बुधवार को दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया। विवाद थाने तक पहुंच गया। वहीं खलटाका पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पक्षों में तार फेंसिंग की बात को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं। जिनका कसरावद अस्पताल में मेडिकल करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम : बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करे सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इन की फ़रियाद