मुरैना। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जौरा खुर्द कोर्ट रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर हरदीप सिंह के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने गाली गलौज कर पथराव शुरू कर दिया घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जिसके बाद बैंक मैनेजर ने अपनी टीम के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत करते हुए आवेदन दिया जानकारी के अनुसार मैनेजर ने बताया कि वो अपना काम खत्म कर कर शाम के समय बैंक के बाहर खड़ा हुआ था। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां आए और मेरे साथ बिना बात के गाली गलौज करने लगे साथ ही उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद मैं अपनी जान बचाकर बैंक के अंदर भागा बैंक मैनेजर ने थाने आकर इस बारे में कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए दिया थाने में आवेदन दिया है।