शिवपुरी। जिले में पिछले दिनों देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा फोर लाइन रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान वसीम खान निवासी कमला गंज घोसीपुरा के रूप में हुई मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मृतक की हत्या की आशंका जताई थी और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने देहात थाना प्रभारी विकास यादव को मामले को गंभीरता से जांच के आदेश दिए।
देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने जांच में पाया कि मृतक वसीम खान की पत्नी के जुबेर खान निवासी चीलोद से प्रेम प्रसंग था जिसकी बजह से मृतक की जुबेर से आए दिन गाली गलौच होती रहती थी जिसके चलते जुबेर खान और उसके साथी ने मृतक वसीम खान को रास्ते से हटाने को लेकर शराब पार्टी करने के बहाने उसे मझेरा के पास बुलाकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी और हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे दिया पुलिस ने आज अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।