शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना के बुधना नदी के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, साथ ही उसके एक साथी को भी गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम करीब छह बजे खनियाधाना टीआई ध्यानेंद्र भदौरिया को सूचना मिली कि बुधना नदी के पास दो युवक सड़क किनारे पड़े हुए हैं, उन्हें गोली लगी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खनियाधाना पुलिस ने देखा तो एक युवक की सांसे चल रही थी उसे भी गोली लगी थी पुलिस ने तत्काल उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कुलदीप पुत्र रामप्रकाश लोधी उम्र 22 साल निवासी विशुनपुरा थाना बामौरकलां के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान दीपक पुत्र फेरन आदिवासी निवासी विशुनपुरा के रुप में हुई।
जानकारी के अनुसार कुलदीप शुक्रवार की सुबह 10 बजे दीपक को साथ लेकर अपनी बहन के घर भांजी की शादी में भात देने ग्राम खैरवास गया था। वहां से दोपहर 3 बजे वह अपने गांव के लिए वापस लौटा लेकिन रास्ते में बुधना नदी के पास शाम करीब छह बजे वह पड़े हुए मिले। पुलिस ने फिलहाल मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बता दें एफएसएल की टीम की जिला मुख्यालय पर तैनाती नहीं की गई है इसके चलते इस प्रकार के मामलों में शिवपुरी पुलिस को ग्वालियर से पहुंचने वाली एफएसएल की टीम को घंटों का इंतजार करना पड़ता है। इस मामले में खनियाधाना थाना प्रभारी ध्यानेंद्र भदौरिया का कहना है कि किस वजह से गोली मारी गई है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है।