मंदसौर। शहर के वायडी नगर थाने पर दिनांक 22 अप्रैल 23 को सूचना प्राप्त हुई कि शराब कलाली संजीत नाका ओवर ब्रीज के नीचे मंदसौर मे अज्ञात बदमाश द्वारा दुकान की दीवार मे छेद कर शराब कलाली मे से अंग्रेजी व देशी शराब व नगदी कुल 25000 का मश्रुका चुराकर ले गये। सूचना पर से थाना वायडी नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 162/23 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा दिनांक 06 मार्च 23 को श्री माही किराना स्टोर संजीत नाका पर अज्ञात बदमाश द्वारा दुकान का शटर तोडकर किराने का सामान व नगदी कुल किमती 20000 रुपये का मश्रुका चुराकर ले गये उक्त सूचना पर थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 97/23 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाये जाने के अभियान के तहत त्वरीत कार्यवाही संबंधी अपराध एवं अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन कर तकनीकी व मुखबीर तन्त्रो की सहायता लेकर अज्ञात आरोपीयो की हर संभव लताश की गई तथा घटनास्थल के आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। जो मुखबीर द्वारा दिनांक 05 मई 23 को सूचना दी गयी की विडियो फुटेज मे दिख रहे हुलिये का व्यक्ति संदीग्ध अवस्था मे काबरा पेट्रोल पंप के पास बेठा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदीग्ध व्यक्ति को पकडकर पुछताछ कर नाम पता पुछते उसने अपना नाम कैलाश पिता बाबुलाल रेदास सुर्यवंशी उम्र 24 साल नि इन्द्रा कालोनी मंदसौर का बताया जिसने अपने अन्य दो साथीयो कालु पिता रमेश यादव नि एकता कालोनी नीमच व बालम नि एकता कालोनी नीमच के साथ मिलकर उपरोक्त दोनो घटना कारित करना बताया व चुराया गया मश्रुका घर मे छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी कैलाश पिता बाबुलाल रेदास सुर्यवंशी उम्र 24 साल नि इन्द्रा कालोनी मंदसौर की निशादेही से आरोपी के घर से दोनो अपराधो मे चोरी गया मश्रुका बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा शेष दो आरोपी की तलाश जारी है। उक्त तीनो आरोपीयो द्वारा दिनांक 15 मार्च 2023 को रतलाम जिले के थाना नामली क्षेत्रांतर्गत एक मोबाईल की दुकान मे नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त अपराध मे आरोपी कैलाश पिता बाबुलाल नि इन्द्रा कालोनी मंदसौर एवं बालम नि एकता कालोनी नीमच फरार चल रहे थे।
जप्तशुदा मश्रुका-
1- दो पेटी देशी मसाला शराब किमती 10000 रुपये,
2- 06 बोतल बीयर किमती 900 रुपये,
3- नगदी 2830 रुपये,
4- घटना मे प्रयुक्त गेती व फावडा।
उक्त कार्यवाई में निरी जितेन्द्र पाठक, उनि विनय बुंदेला सउनि सतीष हरीत, प्रआर 494 दिनेश धाकड, प्रआर 459 चन्द्रप्रकाश परमार, प्रआर 87 आशीष शुक्ला, प्रआर 351 विरेन्द्र पुरोहित, प्रआर 252 विवेक सिंह, आर 768 शोकिन, आर 785 विमल सांकला का सराहनीय योगदान रहा।