भवानीमंडी। रेलवे पुलिस ने अवैध रेलवे ई टिकटों का आरपीएफ पुलिस ने भण्डा फोड़ते हुवे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 281 ई टिकिट जिनकी राशि करीब 2 लाख 58 हजार 2 सो 66 रु पाई गई है। जिन्हें जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ चौकी प्रभारी रामअवतार शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि कई दिनों से अवैध तरीके से अपनी पर्सनल आईडी द्वारा ई टिकिट बनाये जाने की जानकारी मिल रही थी। जिसको देखते हुवे पहले बोकस ग्राहक बना कर टिकिट बनाने वाले के पास भेजा गया, जहां मामले का सत्यापन होने पर ए एस आई मोरपाल मीणा, हेडकांस्टेबल विनोद तोमर, सिटी अरुण कौशिक ने कार्रवाई करते हुए सुनेल निवासी हकीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद हुसैन के पास से अपनी 2 पर्सनल यूजर आईडी से बने कुल 281 टिकिट जिनकी कुल कीमत 2 लाख 58 हजार 2 सो 66 रु को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की गई है।