मंदसौर। वायडी नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो व्यक्ति को अवैध रुप से सट्टा लिखते पाये गये। जिनसे पुछताछ करते बताया कि वेबसाईट पर क्रिकेट की आईडी पर खुद सट्टा लगाना बताया तथा मोबाईल के माध्यम से आईपीएल का क्रिकेट सट्टा डायरी मे लिखना बताया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेघदूत नगर होटल के पास से पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1 ग्रे रंग का एमआई कंपनी का मोबाईल, 2 सफेद रंग के सैमसंग कम्पनी के की पैड मोबाईल, पैन तथा 2400 रुपये नगदी, सट्टा का हिसाब लिखी डायरी जिसमे 1,55,842 रुपये का हिसाब लिखा है जप्त कर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया।