राजगढ़। बिना रॉयल्टी के अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को तलेन पुलिस ने पकड़कर आरोपियो के कब्जे से रेत से भरी 01ट्राली व ट्रैक्टर कीमती 5 लाख 10 हजार रुपये का मशरुका किया जप्त।
पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ बीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थानों को निर्देशित किया है पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद (रापुसे) व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जॉइस दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तलेन व उनकी टीम को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए 01 ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी तलेन को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पचोर रोड परशुखेडी जोड के पास से कुछ व्यक्ति ट्रेक्टर ट्राली मे चोरी से रेत भरकर अवैध रुप से परिवहन कर रहे है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी थाना तलेन ने तत्काटल पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम को रवाना किया गया।
पुलिस टीम दिनांक 06.05.23 को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुची टीम द्वारा दबिस देकर 01 महेन्द्र 475 ट्रैक्टर क्रमांक MP42A8849 को मय रेत से भरी ट्राली के किमती 05 लाख 10 हजार को पकडा गया।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती, प्रआर 89 जवसिंह परमार प्रआर 374 धीरज देवडा आर 991 गोविन्द आर 12 बलराज का सराहनीय योगदान रहा ।