जीरन। थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा बनाकर सुसाइड कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना रविवार देर शाम की ग्राम गुड़ला के समीप मौजूद जंगल की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुड़ला निवासी गोपाल पिता भंवरलाल मीणा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपनी की शर्ट का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। आज सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की जाएगी।