नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धामनिया जागीर ने एक 35 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जीरन पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। सोमवार को महिला के शव का परीक्षण कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धामनिया जागीर निवासी धापू बाई पति कैलाश मीणा उम्र 35 वर्ष जो कि अपने पति व बच्चे के साथ अपने मायके अखेपुर शादी समारोह में सम्मिलित होने गई थी। रविवार को वापस अपने ससुराल लोटी। जहां शाम करीब 6 बजे महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।