BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नाम- निर्देशन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : ट्रांसफार्मर, पोल के पास ठेले न लगाएं, हो.. <<     KHABAR : पुलिस लाईन स्थित सभागृह में ग्रीष्मकालीन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- स्वीप गतिविधियों के.. <<     BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     NEWS : लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : नीमच में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : नीमच जिले के रामपुरा में लोकसभा निर्वाचन.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम मोया और 19 साल की नव.. <<     NEWS : लोकतंत्र के महोत्सव में मतदाताओं ने.. <<     VIDEO NEWS: रामपुरा के इन बच्चों ने रचा इतिहास, 12 वीं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 7, 2023, 8:31 pm
BIG NEWS : शादी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की, हाई प्रोफ़ाइल शादी में फ्रंट पर दिखे ट्रिपल S, पढ़े जर्नलिस्ट मुस्तफा हुसैन की ये ख़ास रिपोर्ट

Share On:-

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में कल ६ जून को पूरे देशभर से करीब 100 से अधिक वीवीआईपी के साथ करीब 50 हज़ार लोग शामिल हुए नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी सीहोर जिले के धनकोट के जागीरदार के बेटे नीरज सिंह भाति के साथ हुयी जो इको टूरिज़्म के डायरेक्टर है। इस शादी में शामिल होने वाले वीवीआईपी की बात करें तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय लोक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर, सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसी हस्तियां शामिल हुई। 
 
शेडो चीफ मिनिस्टर कहा जाता था- 
लेकिन इन सबके बीच जो खबर गौर करने वाली निकली वो यह की इस शादी के प्रोग्राम में जो भाजपा नेता हर ख़ास मौके पर मौजूद रहे वो थे सवाई सिंह सिसौदिया। वे इस शादी के हर ख़ास मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ दिखाई दिए। यहां तक की बारात की आगवानी में भी वे सबसे आगे थे।

कौन है ट्रिपल एस-
सवाई सिंह सिसौदिया को ट्रिपल एस के नाम से भी जाना जाता है जब एमपी में स्व सुन्दर लाल पटवा सीएम थे तब ट्रिपल एस प्रदेश में शेडो चीफ मिनिस्टर माने जाते थे, उनके बिना पत्ता तक नहीं हिलता था। ये वो समय था जब शिवराज सिंह चौहान युवा हुआ करते थे और युवा मोर्चा का काम देखते थे, लेकिन बीच के कुछ सालो में उनकी सक्रियता पार्टी में कम हो गयी और वे बड़े नेताओ से तो ख़ास मौकांे पर मिलते जुलते दिखते थे, लेकिन सक्रियता पहले वाली नहीं थी। वहीं आरएसएस में भी ऊपर तक उनके काफी गहरे रिश्ते जग जाहिर रहे हैं। 

लेकिन कल हुई नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी के सभी कार्यक्रमों में वे फ्रंट फुट पर दिखे। वैसे उनके और नरेंद्र सिंह जी के सम्बन्ध बेहद पुराने और करीबी है। वे उनके पारिवारिक मित्रो में शुमार होते हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से वे खुलकर दिखे उससे लगता है की कहीं फिर से ट्रिपल एस सक्रिय राजनीति में तो नहीं आ रहे हैं। 

बड़े बदलाव के संकेत- 
बीजेपी के लिहाज़ से यदि बात की जाए तो एमपी में यह जून का महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यदि राजनीति के जानकारों की मानें तो एमपी भाजपा में संभावित फेरबदल इसी हाई प्रोफ़ाइल शादी की वजह से रुका हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि एमपी में आने वाले दिन बीजेपी के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण होंगे। 

ऐसे में बीजेपी के मुन्ना भैया यानी नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में सवाई सिंह सिसौदिया की सक्रियता सार्वजनिक रूप से बेहद मायने रखती है।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE