BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर.. <<     KHABAR : मदर्स-डे के उपलक्ष्य में सिंधी महिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : पूर्व सीएम दिग्गी राजा की कांग्रेस.. <<     BIG NEWS : खाचरौद पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सागर-फैक्ट्री के श्रमिकों ने वेतन वृद्धि.. <<     BIG REPORT : भारत सबसे बड़े बेरोजगार देशों में से एक,.. <<     KHABAR : 13 मई को मतदान करने पर होटल रेस्टॉरेंट में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का.. <<     REPORT : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जनपद पंचायत रामा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने.. <<     KHABAR : सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विशाल.. <<     KHABAR : मतदान सामग्री का वितरण कल सुबह 7 बजे, जिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 16, 2023, 7:32 pm
BIG REPORT : नीमच जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन 17 व 18 जून को, हजारों की संख्या में जुटेंगे कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अनेक नेताओं का मिलेगा मार्गदर्शन, पढ़े खबर

Share On:-

जावद। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस निरंतर रणनीति बना रही है। जावद विधानसभा में कॉंग्रेसजन आगामी चुनाव को लेकर उर्जा से भरपूर नजर आ रहे है । कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहा है । जावद में विगत बैठकों से जो सार निकला है उसमें कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है सभी ने भी दृढ़ संकल्प लिया है कि इस बार जावद सहित पूरे प्रदेश में कॉंग्रेस का परचम लहरायेगा और कॉंग्रेस दमदारी से सरकार बनायेगी। वहीं कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी संकल्प किया है कि वे अब किसी भी गुटबाजी का शिकार नहीं होंगे। कार्यकर्ता पार्टी की नींव है इसीलिए इस बार कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझने उनकी पीड़ा जानने व उनसे विचार जानने के लिए कांग्रेस द्वारा एक के बाद एक सफल आयोजन जावद विधानसभा में किये जा रहे है । इसी कड़ी में जावद विधानसभा में जावद एवं रतनगढ़ ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 17 जून व 18 जून को अलग अलग जगहों पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन आयोजित किया है जिसमें जिला कॉंग्रेेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़ सहित अनेक वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेेंगे।
जावद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव व रतनगढ़ ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष गोपालसिंह सांडा ने जानकारी देते हुए एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया शनिवार 17 जून को जावद विधानसभा के अंर्तगत आने वाले मेघपुरा चारभुजा धर्मशाला अठाना क्षेत्र में व 18 जून रविवार को रतनगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले तुमड़िया चौराहा (जाट क्षेत्र) में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है। ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष जावद ओमप्रकाश राव ने बताया कि मेघपुरा चारभुजा धर्मशाला (अठाना क्षेत्र) में शनिवार को प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है वहीं रतनगढ़ ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष गोपालसिंह सांडा ने बताया कि तुमड़िया चौराहा (जाट) में प्रातः 11 बजे कॉग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है। उक्त दोनो जगहों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़ सहित कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजनता और मतदाताओं से विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही नारी सम्मान योजना के साथ 500 रूपये में गैस, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त 200 यूनिट तक आधा बिल, पेंशन योजना, आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। चुनाव पूर्व कांग्रेस ने सरकार बनने पर जनहितैषी योजना लागू करने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत नारी सम्मान योजना के साथ ही कांग्रेस पार्टी की आगामी विभिन्न जनहितैषी योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा बनाने हेतु भी विचार विमर्श किया जाएगा।
रतनगढ ब्लाक मण्डलम अध्यक्ष- भवरलालजी सोलंकी रतनगढ़, गीतालालजी जाट, अर्जुन धाकड आलोरी, सत्यनारायण पाटीदार डिकेन, अजय नागोरी दडौली, राजकुमार प्रजापत मोरवन, मण्डल अध्यक्ष ब्लाक जावद - राजेश पाटीदार लासूर, दिनेश वैद्य सरवानिया महाराज, - दिनेश बैरागी बावल नई, राजेश राठौर जावद, महेश वर्मा अठाना, डूंगरसिंह राजपूत सरोदा, पारस जैन खोर, गोरीलाल धाकड नयागांव, गजेन्द्रसिंह जोशी सुवाखेड़ा, ब्लाक सिगोली मण्डल अध्यक्ष-. बालकिशन धाकड़ कदवासा, अशोक जैन धनगाव, सुनील जैन झांतला, राजेश भंडारी सिंगोली, शोकीन धाकड़ कांकरिया तलाई,  शिवराज गुर्जर ताल, सेक्टर अध्यक्ष सिंगोली - दिनेशजी धारडी, राकेश राठौर कदवासा, सुनील धाकड़ भंवरजी की खेड़ी, अशोक जैन धनगांव, विष्णु धाकड़ फुसरिया, कमलेश धाकड़ पटियाल, गोपाल धाकड़ झांतला, राधेश्याम धाकड़ शहनातलाई, हुसैन रफीक मंसुरी किशनपुरा,सत्यनारायण बैरागी सिगोली, रितेश सेठिया सिंगोली, अशोक धाकड ताल, भागचन्द कोज्या, रामप्रसाद शर्मा कांकरिया तलाई, अनिल धाकड़ उमर, सेक्टर अध्यक्ष रतनगढ़- प्रताप वर्मा रतनगढ़ श्यामलाल जोशी डोराई, संजय जायसवाल जाट, प्रहलाद धाकड़ जाट ग्रामीण, फतेहलाल धाकड आलोरी, हेमराज गुर्जर देहपुर, मोहनलाल जी डिकेन, महेश सोनी सुठोली, सुरेश जाट दड़ोली, सुरेश पाटीदार निलिया, अमरसिह दायमा मोरवन, रायसिह गुर्जर बसेड़ी भाटी, सेक्टर अध्यक्ष जावद - डॉ. नानालाल रावत धामनिया, उदयराम प्रजापत बागरेड़, अशोक सरवानिया महाराज, गोपाल आमली भाट, पारसजी बावल नई, बलवन्त जाट रूपपुरा, पवन संघवी जावद, विजय तिवारी जावद, विनायक भट्ट अठाना, मदन टेलर तारापुर, किशनलाल धाकड़ सरोदा, अभिलाष जटिया गुजरखेड़ी सांखला, सतीश शर्मा खोर, दिनेश धाकड़ सरवानिया मसानी, घनश्याम शर्मा नयागांव, राजेन्द्र केशरपुरा, यशपाल भटेवरा सुवाखेड़ा, अनिल पाटीदार मोड़ी आदि ने सम्मेलन को लेकर जावद व रतनगढ़ ब्लाक के मण्डलम, सेक्टर के समस्त पदाधिकारियों, सहित कॉंग्रेस के दोनो ब्लाकों के विभिन्न संगठनों जिला पदाधिकारी ब्लाक पदाधिकारी, युवा कॉंग्रेेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला संगठन, पिछड़ा वर्ग संगठन, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित कॉंग्रेेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समस्त कांग्रेसजनों व आमजनता से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें एवं अपने सुझाव देने के साथ ही अपने विचार रखें।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE