देवास। जिले के प्रतिभावान बास्केटबॉल खिलाड़ी निशीथ यादव जिले का नाम प्रदेश और देश में रौशन कर रहे है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विभागीय सेंटर में निशीथ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी मेहनत व लगन से वर्ष 2023 में राज्यस्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता ग्वालियर में सहभागिता की तथा वर्ष 2023 में राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता दिल्ली में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इसी वर्ष में राष्ट्रीय (आमंत्रण) बास्केटबॉल प्रतियोगिता छतीसगढ़ में निशिथ ने दमदार ’’प्रेसशॉट’’ और ’’लॉगशूटिंग’’ के अचूक निशाने से प्रदेश को रजत पदक दिलाया। प्रतिभावान बास्केटबॉल खिलाड़ी निशीथ व उनका परिवार जिला बास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कुषाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर में उपलब्ध सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।