नीमच। शहर के उप नगर बघाना में स्थित रेलवे ग्राउंड पर सोमवार को 3 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अहीर समाज ने श्रीकृष जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। अहीर स्पोर्ट्स परिवार द्वारा आयोजित 5 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले दिन 4 मुकाबले हुए। पहला मैच जूनियर अहीर एकेडमी एवं कृष्णा क्लब ग्वालटोली के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में जूनियर अहीर एकेडमी 6-0 से विजय रही। वहीं दूसरा मुकाबला आरबीजी फुटबॉल क्लब एवं जूनियर अहीर एकेडमी के मध्य खेला गया। इस मैच में आरबीजी फुटबॉल क्लब 2-0 से विजयी रहा। इसी प्रकार तीसरा मुकाबला सांवरा क्लब ग्वालटोली एवं नंदा चौक रेड के बीच हुआ। इस कांटे के मुकाबले में नंदा चौक 1-0 से विजय रहा। प्रतियोगिता का चौथा मैच अहीर इलेवन एवं नंदा चौक ब्ल्यू की टीम के बीच हुआ। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने 1-1 गोल किए। इस मैच का निर्णय कल 15 मिनिट के मुकाबले के बाद होगा। मैच देखने के लिए ग्राउंड में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।