नीमच। एथिक भारत कराते अकैडमी भारत के तत्वाधान में 5 से 23 आयु वर्ग के कराटे खिलाड़ियों की छठी राष्ट्रीय ओपन आमंत्रण कराटे चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता का आयोजन आज 2 व कल 3 दिसंबर को बाली शांतिकुंज रोड स्थित एसपीयू कॉलेज खेल मैदान फालना राजस्थान पर आयोजित किया जाएगा।
कराटे कोच प्रतियोगिता टीम मैनेजर मीरा थापा ने बताया कि प्रतियोगिता में नीमच जिले से कोच जसप्रीत सिंह, संस्कार शर्मा के मार्गदर्शन में काते कुमिते के 24 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। इसमें 11 बालक और 13 बालिकाएं शामिल है। सभी खिलाड़ियों को दोपहर 12 बजे रेलवे स्टेशन पर परिजनों द्वारा माला पहनाकर प्रतियोगिता में विजयी होने का आशीर्वाद देकर बांद्रा उदयपुर ट्रेन से विदाई दी गई।