नीमच। एथिक भारत कराते अकैडमी भारत के तत्वाधान में 5 से 23 आयु वर्ग के कराटे खिलाड़ियों की छठी राष्ट्रीय ओपन आमंत्रण कराटे चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता का आयोजन 2व3 दिसंबर को बाली शांतिकुंज रोड स्थित एस पी यु कॉलेज खेल मैदान फालना राजस्थान पर आयोजित किया गया। कराटे कोच प्रतियोगिता टीम मैनेजर मीरा थापा ने बताया कि प्रतियोगिता में नीमच जिले से कोच जसप्रीत सिंह ,संस्कार शर्मा के मार्गदर्शन में काता कुमिते के 25 खिलाड़ी चयनित किए गए थें। मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया की नीमच जिले के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए काता, कुमिते व टीम काता वर्ग के संघर्षमय मुकाबले में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद 54 मेडल जीत कर वापस लौटने की प्रसन्नता के उपलक्ष्य में सभी खिलाड़ियों का खेल प्रेमियों एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं खिलाड़ियों के परिजनों द्वारा सम्मान किया गया । खिलाड़ियों ने 19 गोल्ड, 22 सिल्वर और 13 ब्रांज मेडल जीतकर नीमच की लाल माटी का नाम पूरे देश में गौरव बढ़ाया और ऑल ओवर चैंपियनशिप विजेता बने।तेनसिनकान एसोसिएशन मध्य प्रदेश एवं करते डेवलपमेंट एसोसिएशन जिला इकाई नीमच के अध्यक्ष समाजसेवी अशोक अरोरा ने सभी खिलाड़ियों की सफलता पर उनके परिश्रम और मेहनत को सफलता का श्रेय दिया।और सभी खिलाड़ियों के प्रयास को सम्मान योग्य कदम बताया। इनरव्हील अध्यक्ष रजिया अहमद,तकनीकी निदेशक अशफाक अहमद, उपाध्यक्ष दीपक थापा, कोषाध्यक्ष पवन कुमरावत व सह सचिव प्रकाश परदेसी ने सभी खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर कहा कि खिलाड़ी और अधिक परिश्रम करें और खेल जगत में और सफलता की ऊंचाई प्राप्त करें। और अपने माता-पिता का गोरव बढ़ाए।
इसमें 12 बालक और 13 बालिकाएं शामिल है। सभी खिलाड़ीयों का नीमच रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों के परिजनों द्वारा माला पहनाकर प्रतियोगिता में विजयी होकर आगमन पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ।