नीमच। राष्ट्रीय शालेय आयु वर्ग- 17 वर्ष बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पोर्ट ब्लेयर (अण्डमार निकोबार) में आगामी 27 दिसम्बर से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन को लेकर ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के फुटबाल कोच मयंक सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यों के चयनित खिलाड़ी अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में मप्र टीम के 18 चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। इन 18 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी नीमच के ज्ञानोदय इटरनेशनल स्कूल से चयनित हुए हैं। इनमें रोहित पिता गजेन्द्र अहीर, मोहमम्द रिहान पिता रफिक अब्बासी व नैतिक पिता गोपाल अग्रवाल शामिल है। स्कूल से चयनित तीनों खिलाडी फुटबाल प्रतियोगिता के लिए पोर्ट ब्लेयर (अण्डमार निकोबार) के लिए नीमच से रवाना हुए।
राष्ट्रीय स्तर में भाग लेने वाली मप्र की टीम में अपनी जगह बनाने पर जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, जिला क्रिडा अधिकारी सावित्री मालवीय, ज्ञानोदय स्कूल निदेशिका डॉ गरिमा चौरसिया, प्राचार्य सरीश जोशी सहित अन्य ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी।