डबरा। वार्ड क्रमांक 13 शिक्षक कॉलोनी में अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी भाजपा नेता सत्येंद्र भार्गव ने फीता काटकर स्पर्धा की शुरूआत की। इस दौरान अन्य वार्ड के नागरिक भी मौजूद रहे। सबसे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फिर टॉस कर पहली गेंद खेली।
सत्येंद्र भार्गव ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को प्रोत्साहन देते हैं और खिलाड़ियों को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने प्रथम टूर्नामेंट में बैठकर मैच का आनंद भी लिया और विजेता टीम के साथ ही मैन ऑफ द मैच देकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
आपकों बता दे कि इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच की विजेता टीम को 5100 और उप विजेता टीम को 2100 नकद पुरस्कार दिया जाएगा।