गुना। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में जिला स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला गुना एवं अशोकनगर के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना ने शासकीय गणेश शंकर विद्यार्थी महाविद्यालय मुंगावली को रोमांचक मुकाबले में 5-2 से पराजित किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके तिवारी द्वारा किया गया। फायनल मुकाबले में पीजी कॉलेज गुना के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया गया। जिससे फाइनल मुकाबले में मुंगावली को 5-2 से हार का सामना करना पड़ा। समस्त महाविद्यालयों की टीमों से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर एक टीम का गठन किया गया। यह टीम दिनांक 03 व 04 जनवरी को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गुना जिले की ओर से खेलेगी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके तिवारी के आतिथ्य में हुए समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना श्रोत्रिय, डॉ. व्हीपी श्रीवास्तवसहित अन्य उपस्थित रहे।