नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से 12 से 26 जनवरी तक आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में 18 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में स्पर्धा का प्री-क्वार्टर फायनल मैच ग्वालटोली व हीरोज क्लब के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही। निर्णायक ने अंत में ट्रायबेकर का सहारा लिया, जिसमें हीरोज क्लब ने विजयश्री प्राप्त कर क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए टूर्नामेन्ट कमिश्नर डॉ आसिफ खान ने बताया कि 18 जनवरी को खेले गये मैच में अतिथि के रूप में जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी विष्णु मीणा, राजेश लक्षकार, राजेश भंडारी व भानुप्रिया बैरागी ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। अपने उद्बोधन में अतिथिगणों ने कहा कि नगरपालिका द्वारा आयोजित यह स्पर्धा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है। स्पर्धा के आयोजन का नगरपालिका द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनी है।
कार्यक्रम का संचालन डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा व राजेश पप्पू मंगल ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में विकास सरसवाल, मोहम्मद रईस, मोहम्मद हनीफ, रफीक हाशमी आदि ने सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी विनोद शर्मा, डॉ आसिफ खान, बुन्दू दुर्रानी, अनील सुराह, रमेश बोरीवाल, धर्मेन्द्र परिहार, कोमलसिंह चौहान, सत्तार भाई, राकेश अहीर, महेन्द्र प्यासा, पिन्टू अहीर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।