नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडिय, नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 21 जनवरी को तीसरा क्वार्टर फायनल मैच हीरोज क्लब व सिटी इलेवन के बीच दोपहर 3 बजे खेला जावेगा। स्पर्धा के अंतर्गत 22 जनवरी को कोई मैच नहीं होगा, 22 जनवरी को खेले जाने वाला अंतिम क्वार्टर फायनल मैच नीमच केन्ट व राज क्लब के बीच 23 जनवरी को दोपहर 1 बजे खेला जावेगा। इसी प्रकार 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे स्पर्धा का पहला सेमीफायनल मैच अहीर युनिर्वसल व नीमच ब्रदर्स के बीच खेला जावेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यालय अधीक्षक जमनालाल पाटीदार व ग्राउण्ड इंचार्ज शंकर रामवाणी ने बताया कि 21 जनवरी को होने वाले मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन, भुपेन्द्र गौड़, गौरव तिवारी, विमल कांठेड़, मुकेश सहारिया, संजय यादव, दीपक खताबिया, पवन शर्मा, कमलकांत जोशी, नीमच जिला प्रेस क्लब पदाधिकारी श्याम गुर्जर, भारतसिंह सौलंकी, मनीष चांदना, ललितसिंह चुण्डावत, मुकेश शर्मा, श्याम सारड़ा, अर्जुनसिंह जायसवाल, राजू नागदा (दास्सा) एवं प्रेस क्लब जिला नीमच पदाधिकारी अजय चौधरी, अफजल कुरैशी, गोपाल मेहरा, आशीष बंग, विनोद गोठवाल, इमरान खान, प्रवीण गोस्वामी व भगत मांगरिया उपस्थित रहेंगे।
नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।