नीमच। भाजपा तपोभूमि कार्यालय नीमच पर आयोजित भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि सुधीर गुप्ता सांसद द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज जनों के अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज मध्यप्रदेश सचिन रमेश धनगर डसानी अध्यक्ष बंशीलाल युवा अध्यक्ष किशन धनगर को भगवान श्री राम जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।