चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 64 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में एसएससी टीम ‘ए’और एसएससी टीम ‘बी’के बीच एक मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में खेला गया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि मैत्री मैच में टीम ‘बी ने टॉस जीता एवं टीम के कप्तान मेजर सी श्रीकुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। टीम ‘बी’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 152 रन बनाए। कैडेट ऋषभ ने 28 बॉल में 73 रन बनाकर टीम को काफी मजबूती प्रदान की। कैडेट देवेश ने दो विकेट लिए। टीम ‘ए’19 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम ‘बी’ ने 18 रनों से मैच जीत लिया। इस मैत्री मैच के प्रभारी भूपेंद्र बिहारी व्यास थे।