ग्वालियर। आरोग्य भारती के दो दिवसीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन के दूसरे दिन समापन समारोह में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारा देश केवल एक देश नहीं है। हमारा धर्म सिर्फ एक धर्म नहीं है, बल्कि दर्शनशास्त्र है। जो जीवन किस तरीके से जिया जाए इसका परिचय है। यह परिचय केवल भारत वासियों के लिए ही नहीं है। यह विश्व के 800 करोड लोगों के लिए आज के आधुनिक युग में उतना ही महत्वपूर्ण है।
सिंधिया ने कहा कि इतिहास में देखें तो रामायण से महाभारत तक एक-एक अध्याय, एक-एक घटना में स्वास्थ्य और सेवा दोनों का संदर्भ दिया जाता है। साथ ही केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सम्मेलन के शुभारंभ दिवस पर न पाने के लिए क्षमा भी मांगी। उनका कहना था कि 21 सितंबर को उनकी आजी अम्मा राजमाता साहब का श्राद्ध था, जिस कारण वह नहीं आ सके थे।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित हुए आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित सभा को भी उन्होंने संबोधित करते हुए आरोग्य भारतीय संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की साथ ही भाषण में उस शख्सियत के बारे में भी बताया, जिसने उन्हें पढ़ाई के साथ जीवन के गुरुमंत्र दिए।
इस मौके पर मंच पर आरोग्य भारती के सदस्य व अध्यक्ष सहित प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। यहां सम्मेलन के दूसरे दिन के कार्यक्रम का दीप प्रज्जलवन कर केन्द्रीय मंत्री ने शुभारंभ किया। इसके बाद वहां कार्यक्रम में आए सभी आरोग्य भारती से जुड़े सदस्य व पदाधिकारियों से बातचीत की।
संस्था के कार्यक्रम में शामिल होना मेरा सौभाग्य- सिंधिया
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई सभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि उन्हें इस संस्था का भाग बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, वो संस्था जो पूरे भारत में कार्य कर रही है। इस संस्था की जितनी प्रशंसा हम करें आज कम है। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कुछ सुझाव दिए हैं।
हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में योग विश्वव्यापी हो गया है
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हजारों साल पूर्व हमारे इस देश ने विश्व को योग दिया। आज देश के प्रधान सेवक हमारे प्रधान रक्षक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योग विश्व व्यापी हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र में 130 देश के प्रतिनिधियों के साथ हमारे प्रधानमंत्री ने योग किया है। न्यूयॉर्क में आज अमेरिका से यूरोप तक, यूरोप से विश्व के दक्षिण भाग अफ्रीका तक आज योग घर-घर तक पहुंच चुका है।
मैं कहता हूं कि भारत केवल एक आर्थिक शक्ति के रूप में ही नहीं उभर रहा, बल्कि भारत एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में भी उभर रहा है। हमारी सोच हमारी विचारधारा, व्यक्ति या कुटुंब तक सीमित नहीं होती है। हमारी सोच हमारी विचारधारा समाज तक सीमित नहीं होती है।
तिरुपति में लड्डू मामले पर बोले- कार्रवाई होना चाहिए
जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मीडिया ने तिरुपति बालाजी प्रसादम लड्डू मामले को लेकर सवाल किया तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि इस मामले में बिलकुल कार्रवाई होना चाहिए और ज़रूर होनी चाहिए।