इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर नशे का कारोबार करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के लिए पुलिस को चेतावनी दी है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा की टीआई साहब ध्यान रखना जरा, मै नशे के बहुत खिलाफ हु। ये नशा वशा करने वाले लोगो को उल्टा लटका देना। नशा बिल्कुल बंद होना चाहिए। अश्लील कपड़े पहन कर घूमने वाली युवती को लेकर कहा ये मां अहिल्या की नगरी है। यहां ये सब नही चलेगा। बता दें की विजयवर्गीय विधानसभा एक के वार्ड 10 में सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में पहुंचे थे।