नीमच। आज स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नीमच में सफाई मित्रों का शिवसेना द्वारा सम्मान किया गया। शिव सेवा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सम्मान कार्यक्रम के प्रारंभ में नीमच के फव्वारा चौक पर भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सफाई कर्मचारियों, कचरा गाड़ी के ड्राइवरों, सफाई कार्य में तैनात माता बहनों और दरोगाओं का माला पहन कर और पुष्प देकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शिवसेना के ओमप्रकाश भाटी ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में और सुंदर बनाने में वाल्मीकि समाज का बहुत सराहनीय योगदान रहता है और यह सारे कर्मचारी अपने स्वास्थ्य वह मौसम की परवाह किए बिना हमारे शहर वासियों का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए नगर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए शिवसेना सभी सफाई कर्मचारी और दरोगाओं को नमन करते हुए धन्यवाद देता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।