रतनगढ़। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरेखन गौशाला पहुंचकर गोपाल चारण जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक ओमप्रकाश सखलेचा का जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने गायों को गुड़ और रोटी खिलाई।
इस अवसर पर रतनगढ़ मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा, आलोरी शक्ति केंद्र प्रभारी केशव चारण, शक्ति केंद्र संयोजक नेमीचंद चारण, पार्षद प्रतिनिधि नीटु पाराशर, हरीश माली, दीपक व्यास, भाजपा नेता रोशन बंजारा, सोहन चारण, हेमराज चारण, रमेश चारण, एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।