गुना। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार से लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गुना और बमोरी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होंगे। वहीं शासकीय कार्यक्रम भी आगे बढ़ा दिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार शाम 5रू15 बजे गुना जिले की बमोरी विधानसभा के परांठ गांव पहुंचेंगे। यहां वे कंडोलेंस विजिट करेंगे। परांठ के बाद वह बमोरी पहुंचेंगे। यहां बमोरी विधानसभा के पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में वह शामिल होगें। यहां से चलकर सिंधिया रतनपुरा पहुंचेंगे। रतनपुरा के बाद वे हरिपुर रोड पहुंचेंगे। हरिपुर रोड पर पार्षद कल्याण लोधा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
बता दें कि पिछले दिनों वार्ड 10 के पार्षद डॉ. कल्याण लोधा का डेंगू से निधन हो गया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सिंधिया अशोकनगर के लिए रवाना होंगे। मंगलवार को अशोकनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सिंधिया शान को वापस गुना आएंगे।
यहां एक निजी गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन में वह शामिल होंगे। चुनाव के दौरान सिंधिया ने यह वादा किया था कि जिन बूथों पर सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, यानि जो पांच बूथ टॉप फाइव में रहेंगे, उन बूथों पर 10 -10 लाख रुपए के विकास कार्य अलग से कराए जायेंगे। इस कार्यक्रम में वह उन बूथों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे।
सभी शासकीय कार्यक्रम आगे बढ़े
पांच दिन पहले जारी हुए टूर प्रोग्राम में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कई कार्यक्रमों में शामिल होना था। इनमें जिला अस्पताल में नई बिल्डिंग का उद्घाटन, पासपोर्ट ऑफिस की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन होना था।
हालांकि, शनिवार को जारी कार्यक्रम में हॉस्पिटल वाला कार्यक्रम शामिल नहीं है। वहीं पासपोर्ट ऑफिस की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। सभी शासकीय कार्यक्रम आगे बढ़ा दिए गए हैं। इनकी डेट आने वाले समय में तय होगी।