भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के 296 दिन बाद अब कभी भी जीतू पटवारी की टीम घोषित हो सकती है। कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश के नेताओं की रजामंदी के बाद दिल्ली में भी सहमति मिल गई है। आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कभी भी एमपी पीसीसी की टीम घोषित हो जाएगी।
एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले पदाधिकारियों की औसत उम्र 45 साल होगी। पीसीसी की टीम में 35 से 55 साल तक के नेताओं को मौका मिलेगा। टेक्नीक फ्रेंडली कार्यकर्ताओं को खास जिम्मेदारी दी जाएगी।
पीसीसी चीफ पटवारी आज दिल्ली में रहेंगे। करीब दो महीने से दिल्ली और एमपी के नेताओं के बीच सहमति न बन पाने के कारण कार्यकारिणी घोषित नहीं हो पा रही थी।
11 अक्टूबर को पटवारी को अध्यक्ष बने 300 दिन हो जाएंगे
जीतू पटवारी को पिछले साल 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। साढे़ नौ महीने से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी जीतू की टीम घोषित नहीं हो पाई। 11 अक्टूबर को पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने हुए 300 दिन पूरे हो जाएंगे। उनकी कोशिश है कि 300 दिन पूरे होने के पहले ही कार्यकारिणी घोषित हो जाए।
अब सामान्य वर्ग को सिर्फ 30 फीसदी पद ही मिलेंगे
कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर बनाए गए फॉर्मूले में अब सामान्य वर्ग के नेताओं को मात्र 30 फीसदी ही पद मिलेंगे। एसटी, एससी, ओबीसी और महिलाओं के लिए 70 प्रतिशत पद रिजर्व किए गए हैं। कमलनाथ की टीम की तुलना में पटवारी की कार्यकारिणी बहुत छोटी होगी। इस लिहाज से हर वर्ग के नेताओं पर मंथन करके नाम फाइनल किए गए हैं।