छिंदवाड़ा। संगठन में शीघ्र बदलाव हो सकता है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहे है कि कुछ दिनों में जिला सहित ब्लाक अध्यक्षों के साथ ही कार्यकारिणी को भी बदल दिया जाएगा। संगठन में नए चेहरों को लाने पर फोकस रहेगा।
नगर निगम अध्यक्ष पद के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा खेमे में सेंध लगाकर हारी हुई बाजी जीतने के बाद कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस संगठन में फेरबदल की खबर सामने आ रही हैं। दरअसल दिल्ली में पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया था, जहां कमलनाथ कांग्रेस संगठन की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, गंगा प्रसाद तिवारी और गोविंद राय मौजूद है।
बताया जा रहा है की बैठक के दौरान छिंदवाड़ा में कांग्रेस संगठन में सर्जरी को लेकर मंथन किया जा रहा है, जिसमें जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तक बदलने की बात सामने आई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा था। जिसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे को रिप्लेस कर नए चेहरे को कांग्रेस की कमान सौपने की चर्चाएं चल रही थी।