देपालपुर। भाजपा के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देपालपुर के अतिप्राचीन महिसासुर मर्दनी देवी माता मंदिर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा द्वारा आयोजित भजन संध्या में माता के भजन गाकर अपने सुरों से माता की आराधना की। इस दौरान इंडियन आइडल फेम हेमंत बृजवासी भी मंच पर उनके साथ रहे और उन्होंने भी भजनों से समां बांध दिया।
दरअसल देपालपुर में पिछले 29 सालों से नवरात्रि में देपालपुर के अति प्राचीन देवी माता मंदिर पर चिंटू वर्मा द्वारा कैलाश विजयवर्गीय की भजन संध्या का लगातार आयोजन होता आ रहा है। 29 सालों से कैलाश विजयवर्गीय देपालपुर में आयोजित इस भजन संध्या में पहुंचते हैं। और देवी माता मंदिर में दर्शन के पश्चात वे अपने भजनों की प्रस्तुति देते हैं।
देपालपुर में आयोजित इस भजन संध्या में जब कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे तो उन्होंने अपने सुर से माता की आराधना कर भजनों की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर हजारों जनता मंत्र मुक्त होकर माता की भक्ति में भाव विभोर हो गए। यह आयोजन रात 1 बजे तक चला। वही कार्यक्रम आयोजक चिंटू वर्मा जो वर्तमान में भाजपा जिला अध्यक्ष है उनके द्वारा लगातार किए जा रहे आयोजन के दौरान जहां उनकी पीठ थपथपाई और उन्होंने माता के मन्दिर का भी जिर्णाेदार हो उसकी बात कही।
वहीं मंच पर निमाड़ी हर बोले कलाकारों ने हरियाणा में भाजपा की हुई जीत को लेकर कैलाश विजयवर्गीय पर एक गीत जोड़कर उन्हें भाजपा की जीत की बधाई भी दे डाली। कलाकारों ने पंक्ति में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की बातों को जोड़कर कहा कि जहां जलेबी की फैक्ट्री डालने वाली थी वहां तो नुक्ति बट गई।