भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी के कुछ विधायकों ने अपने ही पार्टी की मुसीबत बढ़ा दी है।अपने ही विधायकों के बागी तेवर के बाद मोहन सरकार बैकफुट में आ गई है। ऐसे में प्रदेश संगठन ने पार्टी लाइन के बाहर जाकर बयानबाजी करने वाले नेताओं को भोपाल तलब किया है। माना जा रहा है कि बीजेपी अपने ही विधायकों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय में विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। इसके साथ ही विधायकों को पार्टी लाइन के बाहर नहीं जाने की सख्त हिदायत दी जा सकती है। दरअसल इन नेताओं की बयानबाजी से पार्टी की किरकिरी हो रही है। आज पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है। इसी दौरान जिन विधायकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं हैं, उन पर भी चर्चा होगी। जिन विधायकों के विषय पार्टी के संज्ञान में आए हैं, उनसे चर्चा करने के लिए आज उन्हें बुलाया गया है।
इन विधायकों ने खोला मोर्चा
मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी ही पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयानबाजी की थी। वहीं, सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने तो अपना इस्तीफा तक भेज दिया था। हालांकि बाद में उनकी डिमांड पर सरकार ने एक्शन लिया था और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। वहीं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी इस लिस्ट में शामिल है।