भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को पार्टी हाईकमान की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें आगामी दिनों में महाराष्ट्र में होने वाले उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। उमंग सिंघार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब प्रांत के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ रखा गया है। इस आशय का आदेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से केसी वेणु गोपाल के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।