नीमच। जिले के एक गरीब आदिवासी की आवाज को प्रदेश के पूर्व सीमए दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर उठाया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मप्र के सिंगोली क्षेत्र में एक गरीबी आदिवासी परिवार की 10 बीघा शासकीय पट्टे से भूमी स्वामी की जमीन कलेक्टर से परमिशन लेकर, परमिशन की शर्ताे का उल्लंघन कर मात्र एक लाख नकद और एक पुरानी मोटर साइकिल देकर छीन ली गई रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर करने के बाद ही आदिवासी को हार्ट अटैक आ गया। क्योंकि उसे कलेक्टर द्वारा जारी परमिशन की शर्त अनुसार 11 लाख भुगतान नियमानुसार बैंक खाते में चेक द्वारा नही दिया सदमें से उसकी मौत हो गई।
उन्होंने पोस्ट के माध्यम से बताया कि मृतक आदिवासी हरिराम भील राजस्व तहसील में चौकीदार था। उनके वारिस पत्नी और दो पुत्र भवानी शंकर व लक्ष्मण भील है, लड़की और पोते है कुल परिवार के सदस्य 11 है। 7 साल से आवास हेतु पंचायत में आवेदन कर रहे है, किंतु आवास स्वीकृत नहीं किया गया और धन्ना सेठों को आवास स्वीकृत किया गया। 11 सदस्य एक ही कच्ची झोपड़ी में निवासरत है, आदिवासी को उसकी जमीन मिले न्याय का हक मिलने तक हम उसके साथ है।