दमोह। जिले के सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती के सम्मान में कैबिनेट बैठक करने के बाद मोहन सरकार ने अब रानी दुर्गावती लोक के निर्माण के लिए मंत्रिमंडलीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी रानी दुर्गावती लोक में किए जाने वाले कामों को मंजूरी देने और इसे पर्यटन की दृष्टि से मंच दिलाने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रानी दुर्गावती लोक योजना के निर्माण, क्रियान्वयन और अन्य संबंधित विषयों के संबंध में निर्णय के लिए 5 सदस्यीय कैबिनेट समिति का गठन किया गया है। इस कमेटी में जिन मंत्रियों को शामिल किया गया है, उनमें जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, वन और पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत और संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी शामिल हैं। समिति के सदस्य सचिव पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव होंगे।
सिंग्रामपुर कैबिनेट में यह कमेटी भी बनाई थी सीएम मोहन ने
मुख्यमंत्री यादव की अध्यक्षता में दमोह जिले के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को हुई कैबिनेट बैठक में रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान को विकसित करने स्वीकृति दी गई है। इसके लिए बनाई गई समिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, लोक निर्माण मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्री और संस्कृति और पर्यटन मंत्री सदस्य होंगे।
इसमें बताया गया है कि जबलपुर में स्थित मदन महल पहाड़ी के 24 एकड़ क्षेत्र को लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। इसमें रानी दुर्गावती की कांस्य प्रतिमा, ओपन एयर थिएटर, कला और शिल्प जोन (शिल्पकला, धातु और टेराकोटा), स्थानीय भोजन की उपलब्धता वाला फूड जोन, जल-संरक्षण संरचनाएं, कैफेटेरिया एवं फिल्म निर्माण पर समिति द्वारा निर्णय लिये जायेंगे।