चित्तौड़गढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रमोद सिसोदिया व डॉ. ललित बोरीवाल को प्रोटोकॉल के लिए नियुक्त किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किये गये प्रमोद सिसोदिया के सलुम्बर चुनाव प्रभारी बनाया गया, जिस पर चित्तौड़गढ़ के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया के दो पदों पर नियुक्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाए दी।