भोपाल। मध्य प्रदेश में आज या कल दो दिन के भीतर कांग्रेस की कार्यकारिणी जारी हो सकती है। कांग्रेस हाईकमान से इसे लेकर हरी झंडी मिल गई है। मतलब कार्यकर्ताओं को अब कार्यकारिणी का इंतजार नहीं करना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें सभी गुटों को शामिल किया गया है।
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी जल्द आएगी, कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी का अब इंतजार नहीं करना होगा। बता दें कि पिछले 10 महीने से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बगैर टीम के काम कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यकारिणी में करीब 120 पदाधिकारी जीतू पटवारी की टीम में शामिल रहेंगे।