भोपाल। दशहरा से अपनी नई टीम का इंतजार कर रहे जीतू पटवारी ने लिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक कांग्रेस की कार्यकारिणी आ जाएगी। पीसीसी की टीम में 190 लोग शामिल होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, और जिला अध्यक्ष की घोषणा होगी।
जानकारी के मुताबिक, करीब 30 महिलाओं को पीसीसी की टीम में मौका मिलेगा। साथ ही करीब 5 अन्य समितियां भी घोषित होगी। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी, अनुशासन समिति, इलेक्शन समिति, सहित अन्य समिति घोषित होगी। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी, अनुशासन समिति, इलेक्शन समिति पूर्व वाली भंग होगी।