मंदसौर। मेवाड़ के श्री सांवलिया जी मंदिर में जिले क़े गरोठ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान ने चांदी से बना कमल का फूल भेंट किया। इसमें कमल का फूल भाजपा पार्टी का चिन्ह जैसा दिखाया गया है। मंदिर मंडल ने गरोठ से आए भक्त रणजीत सिंह चौहान, पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ व अन्य भक्तों का ओढ़ना पहनाकर व प्रसाद भेंटकर स्वागत किया।