विजयपुर। मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा कैंडिडेट ने नामांकन भरा। विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने सभा में कहा कि कांग्रेस से भाजपा में मेरी घर वापसी हुई है। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों को जल्द 3 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।
रावत का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से होगा। मुकेश मल्होत्रा भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे। इधर, बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने नामांकन दाखिल किया। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेता पहुंचे। पटेल का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से होगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को इसके नतीजे घोषित होंगे। विजयपुर सीट पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत इस्तीफ देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसलिए यहां उपचुनाव हो रहा है। वहीं बुधनी में शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वहां उपचुनाव हो रहा है।
रावत के नामांकन से पहले रोड शो
विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के नामांकन से पहले रोड शो हुआ। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए। रोड शो विजयपुर सामुदायिक अस्पताल से सुनवई तिराहे तक निकाला गया। इसके बाद गणेश महाविद्यालय परिसर में सभा हुई। सबसे पहले मंत्री रामनिवास रावत और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने चुनावी मंच से लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। वह पूरा होगा। सरकार ने 1 हजार से राशि को बढ़ाकर 1250 किया और बहुत जल्द राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीना की जाएगी। इसके साथ ही योजना से वंचित रह गईं। लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के बाद जोड़ने का काम शुरू कराया जाएगा। कोई भी लाड़ली बहन नहीं छूटेगी। सीएम ने इस बार गोवर्धन पूजा कराहल के गौरस में गौपालकों के बीच करने का ऐलान भी किया है।
मंत्री रावत ने कहा- कांग्रेस से भाजपा में मेरी घर वापसी
भाजपा प्रत्याशी राम निवास रावत ने कहा कि मैं स्टूडेंट लाइफ से ही बीजेपी से जुड़ा रहा। किसी वजह से मैं कांग्रेस में चला गया। मेरी घर वापसी हुई है। मैं किसी शर्त या किसी कॉन्ट्रैक्ट के तहत नहीं आया। न ही मैंने मंत्री बनाने के लिए कहा। मैं सिर्फ जनता के विकास के लिए यहां आया हूं। मुझसे अगर कह दिया जाए कि चुनाव मत लड़ो, घर बैठ जाओ तो विजयपुर का विकास होते रहेगा।