मंदसौर। प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ में इन दिनों भाजपा मंडल अध्यक्ष की घोषणा का अंतिम दौर चल रहा है और जमीनी स्तर पर दर्जनभर से अधिक दावेदारों की लंबी कतार लगी हुई है।
आपकों बता दें कि नगर सहित आसपास के अंचल क्षेत्रों से विगत कई दिनों से भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपनी अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं। अब देखना यह है कि इस बार भाजपा मंडल अध्यक्षों की कमान जमीनी स्तर पर परिश्रम करने वाले भाजपा कार्यकर्ता को मिलती है या नगर से लेकर जिले सहित प्रदेश की राजधानी भोपाल तक परिक्रमा लगाने वालों को। आखिर जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने में किस कार्यकर्ता का कितना अहम योगदान रहा इस पर मंथन शुरू हो गया है।