नीमच। शहर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आज भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
बताते चलें कि मौलाना अबुल कलाम आजाद एक प्रसिद्ध विद्वान, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने पूरी जिंदगी सांप्रदायिक सौहार्द के लिए कार्य किया। खिलाफत आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। 1923 में भारतीय नेशनल कांग्रेस के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट बने। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्हें 3 साल जेल में बिताने पड़े थे। गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, बृजेश सक्सेना, बृजेश मित्तल, राकेश अहीर, मोनू लोक्स, शराफत हुसैन, हारून राशिद, इलियास कुरैशी, गजेंद्र यादव, धर्मेंद्र परिहार, हिदायतुल्ला खान, जावेद दुर्रानी, इकराम पहलवान, नाहर खान, सलीम कुरैशी और बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।