ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम को थम जाएगा। इस बीच नेताओं के अपने-अपने दावे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में विजयपुर विधानसभा सीट को लेकर सहरिया विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने बड़ा दावा किया है।
कहा कि प्रदेश के वनमंत्री और विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत रिकॉर्ड वोटों से चुनाव जीतेंगे। सीताराम आदिवासी ने रामनिवास को टिकिट देने के बाद नाराजगी जाहिर करने से जुड़े सवाल पर कहा कि मेरी नाराजगी सरकार ने दूर कर दी है। विधानसभा का हर एक आदिवासी ठश्रच् के साथ खड़ा है। सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को टिकट देते हुए आदिवासी वोट बैंक पर पकड़ बनाने की कोशिश पर कहा कि कांग्रेस के इस कदम से कुछ नहीं होने वाला है। आदिवासियों के बीच मुद्दा सिर्फ विकास का है जो बीजेपी सरकार ही कर सकती है। रामनिवास की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में कोई पार्षद पद को भी नहीं छोड़ता है उन्होंने तो क्षेत्र के विकास के लिए विधायक का पद छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में आज पूरी बीजेपी उनके साथ खड़ी है और वे जीतेंगे भी।