इंदौर। एयरपोर्ट से नए साल में एक ओर नई सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। यह उड़ान इंदौर से भुवनेश्वर के लिए है। इसे इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही शुरू करेगा। इससे इंदौर सीधे उड़ीसा से कनेक्ट हो जाएगा। सबसे ज्यादा फायदा जगन्नाथपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा।
ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि यह इंदौर से ओडिशा को जोड़ने वाली पहली फ्लाइट होगी। इससे भुवनेश्वर सहित ओडिशा के अन्य शहरों तक जाने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही भुवनेश्वर पूर्वी भारत का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र भी है, इससे व्यापार के लिहाज से भी यह फ्लाइट काफी मददगार होगी।
एजेंट्स ने बताया कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस नए साल में पांच नई उड़ानें शुरू करने जा रही है। जिसमें कंपनी ने भुवनेश्वर से इंदौर के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने की योजना बनाई है। सूत्रों की मानें तो इस उड़ान को शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जल्द ही इसका शेड्यूल भी घोषित किया जाएगा।